Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओ के लिए बड़ा मौका बिजनेस शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दे रही पैसे, बिना ब्याज के पैसे


युवाओ के लिए बड़ा मौका बिजनेस शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दे रही पैसे, बिना ब्याज के पैसे 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियंता के तहत एमएसएमइ विभाग ने ऋण वितरण में तेजी लाने की निर्देश दिया  है | अब तक 9300 युवाओं को ऋण मिला है जब कि  मार्च तक  90700 और  युवाओ  को  ऋण देना  है | 129852 आवेदन में से 94477 बैंक शाखा को भेज दिया गया है  लेकिन केवल 21821 स्वीकृत हुआ है हर जिले में विशेष अधिकारी तैनात किए गए है 

राज्य ब्यूरो लखनऊ

मुख्यमंत्री  युवा उधमी विकास अभियान का लक्ष्य पूरा करने के लिए सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उधम विभाग 
(एमएसएम्इ) ने श्रण विवरण के कार्यो में तेजी लेन के निर्देश दिए है अभिनय के तहत अभी तक केवल 9300
युवायो को ऋण वितरण किया  जा रहा है जबकि लक्ष्य पूरा करने के लिए मार्च में  90700 और युवाओ  को ऋण वितरित किया जा रहा है

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए है अभियान के तहत अभी तक एमएसएम्इ विभाग को प्रदेश भर में कुल 129852 आवेदन प्राप्त हुआ है| इनमे से 94477 आवेदन को ऋण 
देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक व केनेरा बैंक की विभिन शाखाओं को भेज दिया गया है 

विशेष अधिकारी की तैनाती

अभी तक मात्र 21821 आवेदन को ही ऋण देने के लिए स्वीकृत किया है जिसके सापेक्ष 9300 युवाओं  को  ऋण वितरित किए जा चुके है फिलहाल विभाग ने ऋण वितरण के कार्यो में तेजी लाने  के लिए  हर एक जिले में एक एक विशेष अधिकारी की तैनाती करनी शुरू कर दी गयी है इन्हे विभाग के पास अभियान के तहत आने वाले आवेदन को पूरा करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है|

बीते दिनो बैंको  के अधिकारियो के साथ हुआ बैठक में बैंको के प्रतिनिधि से  कहा गया था की ज्यादतर आवेदन अधूरे आ  रहे  है  उनके दस्तावेज पूरा  करने में समय लगेगा अगर सभी दस्तावेज को  संलग्र करके आवेदन को किया  जाये तो ऋण विवरण के कार्य में देरी नहीं  होगी|

बिना  ब्याज  व्  गारंटी  के   5  लाख तक ऋण

अभियान के तहत  शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी
को की है इसके तहत युवायो को अपना उद्यम शुरुआत  करने के लिए बिना ब्याज व् गारंटी के 5  लाख 
रुपया तक का ऋण  दिया जा रहा है  चार वर्षो के भीतर इस  ऋण को चुकाने पर ब्याज व् गारंटी व्  युवा  को दोबारा 7.5 लाख रूपये  का  तक  ऋण ले सकते  है| 
 

Post a Comment

0 Comments