युवाओ के लिए बड़ा मौका बिजनेस शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दे रही पैसे, बिना ब्याज के पैसे
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियंता के तहत एमएसएमइ विभाग ने ऋण वितरण में तेजी लाने की निर्देश दिया है | अब तक 9300 युवाओं को ऋण मिला है जब कि मार्च तक 90700 और युवाओ को ऋण देना है | 129852 आवेदन में से 94477 बैंक शाखा को भेज दिया गया है लेकिन केवल 21821 स्वीकृत हुआ है हर जिले में विशेष अधिकारी तैनात किए गए है
राज्य ब्यूरो लखनऊ
मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास अभियान का लक्ष्य पूरा करने के लिए सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उधम विभाग
(एमएसएम्इ) ने श्रण विवरण के कार्यो में तेजी लेन के निर्देश दिए है अभिनय के तहत अभी तक केवल 9300
युवायो को ऋण वितरण किया जा रहा है जबकि लक्ष्य पूरा करने के लिए मार्च में 90700 और युवाओ को ऋण वितरित किया जा रहा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए है अभियान के तहत अभी तक एमएसएम्इ विभाग को प्रदेश भर में कुल 129852 आवेदन प्राप्त हुआ है| इनमे से 94477 आवेदन को ऋण
देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक व केनेरा बैंक की विभिन शाखाओं को भेज दिया गया है
विशेष अधिकारी की तैनाती
अभी तक मात्र 21821 आवेदन को ही ऋण देने के लिए स्वीकृत किया है जिसके सापेक्ष 9300 युवाओं को ऋण वितरित किए जा चुके है फिलहाल विभाग ने ऋण वितरण के कार्यो में तेजी लाने के लिए हर एक जिले में एक एक विशेष अधिकारी की तैनाती करनी शुरू कर दी गयी है इन्हे विभाग के पास अभियान के तहत आने वाले आवेदन को पूरा करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है|
बीते दिनो बैंको के अधिकारियो के साथ हुआ बैठक में बैंको के प्रतिनिधि से कहा गया था की ज्यादतर आवेदन अधूरे आ रहे है उनके दस्तावेज पूरा करने में समय लगेगा अगर सभी दस्तावेज को संलग्र करके आवेदन को किया जाये तो ऋण विवरण के कार्य में देरी नहीं होगी|
बिना ब्याज व् गारंटी के 5 लाख तक ऋण
अभियान के तहत शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी
को की है इसके तहत युवायो को अपना उद्यम शुरुआत करने के लिए बिना ब्याज व् गारंटी के 5 लाख
रुपया तक का ऋण दिया जा रहा है चार वर्षो के भीतर इस ऋण को चुकाने पर ब्याज व् गारंटी व् युवा को दोबारा 7.5 लाख रूपये का तक ऋण ले सकते है|
0 Comments